पटनाः बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच महागठबंधन उम्मीदवार को लेकर विवाद (Bihar MLC Elections) चरम पर है. दोनों पार्टियों के बीच अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है. एक ओर जहां राजद अपने उम्मीदवारों का अनौपचारिक ऐलान करना शुरू कर चुकी है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी 24 सीटों पर तैयारी तेज कर दी है. इस बारे में कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि मुझे समझौता कराने की जिम्मेदारी दी जाए, तो जरूर करूंगा.
यह भी पढ़ें- लालू की घोषणा के बाद भी अंदरखाने मंथन? बिहार MLC चुनाव में बड़ा गेम प्लान कर रही RJD-कांग्रेस !
इन सबके बीच राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि अगर उन्हें समझौता कराने की जिम्मेवारी दी जाए, तो वे जरूर तालमेल करा लेंगे. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे समझौता कराने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. अगर दी जाती तो समझौता कब का हो गया होता. आपको बता दें कि बिहार में 24 सीट पर बिधान परिषद का चुनाव होना है राजद के महागठबंधन में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है. इसपर बिहार में सियासत जारी है.
बिहार के कांग्रेसी नेता इसको लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस अपने उम्मीदवार की भी तैयारी कर रही है. अकेले लड़ने का भी मन बना लिया है. ऐसी स्थिति में क्या कुछ निर्णय होगा, वह साफ नहीं हुआ है. कांग्रेस के नेता अलग-अलग तरीके से इस मामले को देख रहे हैं. अखिलेश सिंह कहते है कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. अभी समय है. समय आएगा तो देखा जाएगा.