राहुल गांधी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना (Congress protest in Patna Gandhi Maidan) पर बैठे. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं का साफ-साफ कहना है कि जब तक नरेंद्र मोदी सरकार का खात्मा नहीं हो जाता है. तब तक कांग्रेस इसी तरह धरना प्रदर्शन करती रहेगी. आज उनका सत्याग्रह का संकल्प है और आज से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटा कर रहेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: रमजान के महीने में कार्यालय की अलग व्यवस्था पर बोले अखिलेश सिंह- 'बीजेपी धर्म के नाम पर करती है राजनीति'
राहुल गांधी को नहीं दिया गया समयः धरने पर बैठे बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि देखिए किस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता एक साजिश के तहत खत्म की गई है. गुजरात में एक बीजेपी के ही सांसद हैं. उन्हें एक बार इसी तरह की सजा दी गई थी और उनकी सदस्यता नहीं खत्म की गई. बाद में उन्हें कोर्ट से राहत जरूर मिली, लेकिन इस मामले में राहुल गांधी को समय ही नहीं दिया गया. आप खुद समझ लीजिए कि किस तरह की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर जो बातें कही वह पूरी तरह से सत्य है.
अडाणी को केंद्र सरकार पहुंचा रही फायदाः अखिलेश सिंह ने कहा कि अडाणी पहले विश्व में 609 नंबर के धनी आदमी हुआ करते थे, आज दो नंबर पर हैं. आप खुद सोचिए कि किस तरह से सरकार अडाणी को लगातार फायदा पहुंचा रही है और जब इसको लेकर हमलोग सवाल उठाते हैं तो हमारे नेता की सदस्यता ही रद्द कर दी जाती है. लेकिन कांग्रेस जाने वाली पार्टी नहीं है, हमलोग लड़ने वाले हैं. आजादी के समय में भी कांग्रेस ने ही लड़ाई लड़ी थी और देश से अंग्रेजों को भगाया था. इस बार भी कांग्रेस आगे होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. हमें उम्मीद है कि हमें जीत मिलेगी. यह लोग कहते हैं कि पिछड़ा समाज का राहुल गांधी ने अपमान किया है. आप खुद समझ लीजिए कि जो भ्रष्टाचार करता है वह किसी समाज का आदमी नहीं होता है.
'राहुल गांधी ने क्या कहा, जनता सब जानती है': अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा था और किस तरह से उसको लोगों के सामने रखा गया है. जनता भी जानती है. अभी जो कुछ हुआ है. जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. हम लोग ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. पूरे देश में ऐसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे, प्रदर्शन करेंगे. बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा, लेकिन सड़क हमारे लिए है और सड़क पर उतरकर हम लोग ऐसे ही सत्याग्रह करते रहेंगे. जब तक ही नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती है.
"देखिए किस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता एक साजिश के तहत खत्म की गई है. गुजरात में एक बीजेपी के ही सांसद हैं. उन्हें एक बार इसी तरह की सजा दी गई थी और उनकी सदस्यता नहीं खत्म की गई. बाद में उन्हें कोर्ट से राहत जरूर मिली, लेकिन इस मामले में राहुल गांधी को समय ही नहीं दिया गया. आप खुद समझ लीजिए कि किस तरह की साजिश की जा रही है"-अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष