पटना: बिहार विधानसभा में जिस प्रकार से मंगलवार को हंगामा हुआ उसका असर बुधवार को भी देखने को मिल रहा है. कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर हंगामा किया.
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन. इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन, हंगामे के आसार
आंखों में पट्टी बांधकर प्रदर्शन
कांग्रेस विधायकों सहित अन्य विपक्षी विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि काली पट्टी बांधकर पुलिस विधेयक को पारित किया गया. जिस प्रकार से पुलिस और मार्शलों ने विपक्षी विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया उसके लिए सीएम नीतीश कुमार माफी मांगे.
बिहार को किया अपमानित
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मंगलवार की घटना बिहार को अपमानित किया. चुंकि विधायक जनता के प्रतिनिधि होते हैं ऐसे में इस तरह का बर्ताव कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है. इस दौरान तरह-तरह की तख्ती लेकर भी विधायकों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:...तो क्या आज एक बार फिर विधानमंडल में बवाल का जुड़ेगा नया अध्याय!
पुलिस बलों की गई तैनाती
मंगलवार की घटना के बाद से पुलिस को यहां काफी संख्या में तैनात किया गया है. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.