बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, शनिवार को पटना में करेंगे विरोध

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ पटना की सड़कों पर उतरकर शनिवार को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि साइकिल, रिक्शा और पैदल बोरिंग रोड से गांधी मैदान तक विरोध मार्च निकाला जाएगा.

कांग्रेस का हल्लाबोल
कांग्रेस का हल्लाबोल

By

Published : Jul 16, 2021, 9:45 PM IST

पटनाःदेश मे लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (Rising Inflation) की कीमतों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों (Opposition parties) ने मोर्चा खोल दिया है. देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाजें उठनी शुरू हो गई है. बिहार में भी विरोध की आग धधक रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) कल यानि शनिवार को पटना की सड़कों पर साइकिल मार्च (Cycle March) निकालकर बढ़ती महंगाई का विरोध करेगी.

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी का ऐलान- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक करेंगे विरोध, 18 जुलाई से पूरे बिहार में प्रदर्शन

"अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का कार्यक्रम 7 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित किया गया है. प्रखंड और जिलास्तर पर सफलता पूर्व कार्यक्रम के दो चरण समाप्त हो चुके हैं. इसके बाद कल यानि 17 जुलाई को साइकिल, रिक्शॉ या फिर पैदल सड़कों पर उतरकर हम महंगाई का विरोध करेंगे. सुबह दस बजे पटना के बोरिंग रोड चौराहे से यह मार्च निकलेगा और गांधी मैदान तक जाएगा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, सभी विधायक, पार्षद समेत बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. देश में रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों का प्रभाव अन्य सभी जरूरी सेवाओं और वस्तुओं पर पड़ रहा है. इसी महंगाई के विरोध में हम कल सड़क पर उतरेंगे और आगे भी हमारा विरोध जारी रहेगा."- मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

देखें वीडियो

बता दें कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ बिहार में विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सड़क से सदन तक महंगाई का विरोध करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगा जबकि 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में विपक्ष का धरना प्रदर्शन होगा.

इसे भी पढ़ें- पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही मोदी सरकार: कांग्रेस

देश में बढ़ रही खुदरा महंगाई से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्दि का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details