पटनाःनेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में आज ईडी सोनिया गांधी से दोबारा पूछताछ कर रही है. इसके खिलाफ पूरे देश समेत बिहार में भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (State President Madan Mohan Jha) के नेतृत्व में गांधी मैदान के अंदर बनी गांधी मूर्ति के सामने सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं. ये लोग लगातार केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं और केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपटना ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, साजिश के तहत गांधी परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप
'मोदी सरकार कांग्रेस को डराना चाहती है': प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक राजेश राम ने कहा कि मोदी सरकार अगली बार नहीं आने वाली है. लगातार पूरे देश में इस सरकार का विरोध हो रहा है और कहीं न कहीं ईडी का दुरुपयोग कर वह कांग्रेस के बड़े नेताओं को फंसाने का साजिश रच रहा है. जिसके विरोध में हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं आज सोनिया गांधी से भी पूछताछ हो रही है. निश्चित तौर पर उसको लेकर हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. गांधी मूर्ति के सामने बैठे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि ईडी का दुरुपयोग कर मोदी सरकार कांग्रेस को डराना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.
"राहुल गांधी के नेतृत्व में हम लोग लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं और जब तक यह सरकार यह स्वीकार नहीं करेगी कि जो जांच एजेंसी है कहीं ना कहीं उसका सरकार दुरुपयोग कर रही हैं, जब जांच एजेंसियां कार्रवाई करने से नहीं रुकेगी तब तक कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पूरे देश में प्रदर्शन करते रहेंगे. नरेंद्र मोदी की सरकार अब बहुत जल्द ही जाने वाली है और इसी डर के कारण जांच एजेंसियों को प्रभावित कर कांग्रेस के लोगों को डराने का काम कर रही है. कांग्रेस कभी भी ना डरी है ना डरने वाली है. हम लोग लगातार पूरे देश में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे"- मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
क्या है मामला:बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. सोनिया को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उनसे अब पूछताछ हो रही है. सोनिया के बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी. नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था.