पटनाःराहुल गांधी से दिल्ली में ईडी की पूछताछ जारी है. इसे लेकर देश के कई हिस्सों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. बिहार में भी कांग्रेस के नेता लगातार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को राजभवन (Congress protest In Front Raj Bhavan In patna) के समक्ष सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःपटना ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, साजिश के तहत गांधी परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप
"मोदी सरकार के तानाशाही रवैया की शिकायत करने कि हम लोग राजभवन पहुंचे हैं. उम्मीद है कि राजभवन हमारी शिकायत को सुनागा और कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ राजभवन द्वारा किया जाएगा. वर्तमान में मोदी सरकार एक साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसा रही है. जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर अभी तक कई कुर्बानियां दी हैं, आज उसी परिवार के साथ मोदी सरकार साजिश कर रही है जो गलत है"-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ें-National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कहा कि जिस तरह का रवैया मोदी सरकार अपना रही है, उससे कांग्रेस डरने वाले नहीं है. कई कांग्रेसी नेता प्रदर्शन में जेल भी गए हैं और बिहार में भी हम लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे. जब तक मोदी सरकार का तानाशाही रवैया चलता रहेगा, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों से गलत तरीके से काम करा रही है. जब तक मोदी सरकार माफी नहीं मांगेगी, कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा. कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता या नेता जेल जाने से नहीं डरता है. यह सरकार चाहती है कि डरा कर धमकाकर कांग्रेस को चुप कर दिया जाएगा ऐसा नहीं हो सकता.
क्या है मामला:बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया (75) को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी. सोनिया के बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मामले में 13 जून पूछताछ की जा रही है. राहुल को पहले 2 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा पर होने के चलते नयी तारीख मांगी थी. ईडी ने उन्हें आज तलब किया था. नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP