पटना:कोरोना महामारी के दौरान नीट और जेईई परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी पटना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर इंकमटैक्स चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं के भाविष्य के बारे में नहीं सोच रही है. बल्कि प्राइवेट इंस्टीट्यूशन को फायदा पहुंचे इसके लिए सरकार को चिंता है. कोरोना काल में नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आज यानी 28 तारीख को ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी' नाम से अभियान चलाया जा रहा है. सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से परीक्षा का विरोध किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी' अभियान में शामिल होने की अपील की है. पटना में भी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से परीक्षा को रद्द करने की मांग की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोरोना और बाढ़ जैसी असामान्य स्थितियां पैदा होने के कारण लाखों छात्र परीक्षाओं से वंचित हो जायेंगे इसलिए ये परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए.
बच्चों के जान से खेल रही सरकार
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि सरकार लाखों छात्रों के जान से खेल रही है. बिहार में बाढ़ और कोरोना का खतरा विकराल रूप लेता जा रहा है ऐसे में परीक्षा लेना बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना बंद करे नहीं तो ये प्रदर्शन और उग्र होता चला जाएगा.