पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन पटनाः बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर अदानी मामले में जेपीसी गठन करने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Congress protest in Patna) की. इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी सहित कई नेता मौजूद रहे. साथ ही जिस तरह से राहुल गांधी को लेकर मानहानि के मुकदमे में फैसला आया है, उसको लेकर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता में काफी रोष दिखा.
ये भी पढ़ेंः Bihar Bandh: बिहटा में बिहार बंद का असर, मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
कोर्ट को भी प्रभावित कर रही केंद्र सरकारः कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता का सीधा आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर कोर्ट को भी प्रभावित कर रही है और कुछ से कुछ फैसले कोर्ट से दिलवा रही है, जो कि गलत है. कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. राहुल गांधी के मामले को लेकर जिस तरह का फैसला आया है, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अदानी मामले की जांच जेपीसी बनाकर क्यों नहीं की जा रही है. यह बात हम लोग समझ रहे हैं और निश्चित तौर पर इसी मांग को लेकर आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं. जब तक अदानी मामले की जांच जेपीसी बनाकर नहीं की जाएगी तब तक पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी.
केंद्र की तानाशाही का विरोध करती रहेगी कांग्रेसः अमित कुमार ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के बातों को नहीं सुना जा रहा है. आप खुद देखिए कि किस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार तानाशाही कर रही है. इस तानाशाही के विरोध में ही कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं और जनता भी देख रही है कि, किस तरह का रवैया वर्तमान सरकार का है. निश्चित तौर पर अगर अदानी मामले की जांच नहीं की जाएगी तो कहीं न कहीं कांग्रेस ऐसे ही प्रदर्शन करती रहेगी और जनता को जगाने और बताने का काम करेगी, कि किस तरह से इसको अंबानी और अदानी के हाथो बेचा जा रहा है.
" केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. राहुल गांधी के मामले को लेकर जिस तरह का फैसला आया है, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अदानी मामले की जांच जेपीसी बनाकर क्यों नहीं की जा रही है. यह बात हम लोग समझ रहे हैं और निश्चित तौर पर इसी मांग को लेकर आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं. जब तक अदानी मामले की जांच जेपीसी बनाकर नहीं की जाएगी तब तक पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी"-अमित कुमार टुन्ना, पूर्व विधायक कांग्रेस