पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बुधवार से शुरू हो गया है. महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज से इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो गई है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है. उत्तर भारत और खासतौर से बिहार, यूपी, झारखंड में इस त्योहार का बेहद खास महत्व होता है.
आस्था के अनुसार पूजन सामग्रियों का वितरण
छठ पूजा के अवसर पर लोग अपनी आस्था के अनुसार पूजन सामग्रियों का वितरण करते हैं. छठ पूजा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इसमें काफी शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखा जाता है. उसी कड़ी में पटना के गोलघर स्थित ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं अखंड वासिनी मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी द्वारा सूप, नारियल, कद्दू, केले का वितरण किया गया. आपको बता दें कि आज व्रती कद्दू का सब्जी खाते हैं. आज कद्दू का काफी महत्व माना जाता है.