बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बांटी गयी पूजन सामग्रियां - कोरोना महामारी

पूजन सामग्री का वितरण बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा के द्वारा संपन्न हुआ. बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हो गयी है.

patna
कार्यकर्ताओं ने बांटी पूजन सामग्री

By

Published : Nov 18, 2020, 1:52 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बुधवार से शुरू हो गया है. महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज से इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो गई है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है. उत्तर भारत और खासतौर से बिहार, यूपी, झारखंड में इस त्योहार का बेहद खास महत्व होता है.

आस्था के अनुसार पूजन सामग्रियों का वितरण

छठ पूजा के अवसर पर लोग अपनी आस्था के अनुसार पूजन सामग्रियों का वितरण करते हैं. छठ पूजा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इसमें काफी शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखा जाता है. उसी कड़ी में पटना के गोलघर स्थित ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं अखंड वासिनी मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी द्वारा सूप, नारियल, कद्दू, केले का वितरण किया गया. आपको बता दें कि आज व्रती कद्दू का सब्जी खाते हैं. आज कद्दू का काफी महत्व माना जाता है.

कार्यकर्ताओं ने बांटी पूजन सामग्री

जल्द से जल्द कोरोना खत्म होने की कामना

बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ तौर पर कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ काफी पवित्रता के साथ मनाया जाता है और हम कामना करते हैं कि इस कोरोना जैसी महामारी से छठी मईया जल्द से जल्द निजात दिलाएं, लोग स्वस्थ और संपन्न रहें.

वहीं मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ने कहा कि पूजन सामग्री वितरण का कार्यक्रम हम लोग 21 वर्षों से करते आ रहे हैं. जो भी लोग असमर्थ हैं, उनको हम लोग पूजन सामग्री देने का काम करते हैं. तो वहीं सिकंदरा के पूर्व विधायक ने कहा कि छठी मईया से आग्रह करते हैं कि कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो जाए और लोग स्वस्थ रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details