विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेता 38 जिलों का करेंगे समीक्षा - upcoming assembly elections in bihar
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें 27 पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन इस बार परिस्थिति बिल्कुल अलग है. पिछली बार आरजेडी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी गठबंधन का हिस्सा थे. लेकिन अब गठबंधन से नीतीश कुमार बाहर हैं.
विधानसभा
By
Published : Jul 12, 2020, 4:37 PM IST
पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से जुट गई है. एक ओर जहां सत्तापक्ष लगातार वर्चुअल रैली और जनसंवाद कर आमजन तक अपने किए हुए कामों को पहुंचाने में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता वर्तमान सरकार की खामियां गिनाने में लगी हुई है. पिछले दिनों बिहार दौरे पर आए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं को जाकर काम करने के लिए निर्देश दिया. जिसके बाद अब 38 जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति कर दी गई है.
मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
'वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट भेजेंगे दिल्ली' पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सभी जिलों में जाकर या अन्य माध्यमों से वरिष्ठ नेता पार्टी की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट जल्द ही दिल्ली भेजेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें 27 पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन इस बार परिस्थिति बिल्कुल अलग है. पिछली बार आरजेडी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी गठबंधन का हिस्सा थे. लेकिन अब गठबंधन से नीतीश कुमार बाहर हैं, तो कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती वर्तमान सीटों को बचाना बना हुआ है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जब वरिष्ठ नेता जिलों में जाएंगे और किस तरह से कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी इस पर वो रणनीति बनाएंगे. उसका लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा.
देखें पूरी रिपोर्ट
ये रही बिहार के सभी जिलों के कांग्रेस प्रभारियों की लिस्ट -
पटना टाउन
चंदन बाग जी
पटना ग्रामीण
प्रेमचंद मिश्रा-1
पटना ग्रामीण
अवधेश कुमार सिंह-2
मुजफ्फरपुर
डॉ. मदन मोहन झा
पूर्वी चंपारण
सदानंद सिंह
पश्चिमी चंपारण
बृजेश पांडे
वैशाली
डॉ. अशोक राम
किशनगंज
तारिक अनवर
गया
अखिलेश प्रसाद सिंह
सीतामढ़ी
राजेश कुमार
शिवहर
विनय वर्मा
गोपालगंज
विजय शंकर दुबे
सिवान
लाल बाबू लाल
सारण
अमित कुमार टुन्ना
मधुबनी
पूनम पासवान
दरभंगा
कृपा नाथ पाठक
समस्तीपुर
श्याम सुंदर सिंह धीरज
सहरसा
रामानंद सिंह
मधेपुरा
चंदन यादव
अररिया
डॉ. जावेद
पूर्णिया
शकील अहमद खान
भागलपुर
रामदेव राय
बांका
अर्जुन मंडल
मुंगेर
अमिता भूषण
लखीसराय
सुधीर कुमार (बंटी चौधरी)
शेखपुरा
अजय कुमार चौधरी
जमुई
समीर कुमार सिंह
बेगूसराय
अनिल कुमार शर्मा
नालंदा
रविंद्र सिंह कुशवाहा
भोजपुर
निखिल कुमार
बक्सर
शशि कुमार
रोहतास
नरेंद्र कुमार
कैमूर
श्रीमती ज्योति
जहानाबाद
जया मिश्रा
अरवल
कौकब कादरी
औरंगाबाद
विश्व मोहन शर्मा
नवादा
मोतीलाल शर्मा
राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू
'विकास पर वोट देगी जनता' कांग्रेस के इस कदम को जेडीयू निराधार मानती है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 100 वर्षों से भी अधिक पुरानी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस बिहार में खत्म होने के कगार पर है. कांग्रेस चाहे जितनी भी ताकत लगा ले, लेकिन कोई भी संजीवनी उसे बचा नहीं सकती है. कांग्रेस के नेता भी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि वह कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव एक तरफा होगा और विकास पर ही जनता वोट कर एनडीए की सरकार बनाएंगी.