पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. एक और जहां एनडीए के भाजपा और जदयू लगातार वर्चुअल रैली और मीटिंग कर रहे हैं. तो वहीं मुख्य विपक्षी दल राजद के नेता लगातार सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने में जुटे है. इधर आज शाम बिहार के प्रभारी व राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर पटना आ रहे हैं. शक्ति सिंह गोहिल तेजस्वी, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर सकते हैं.
तैयारियों को लेकर चिंतन-मनन
राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल आज शाम 4 बजे पटना पहुचेंगे. उसके बाद शाम में 1 घंटा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोगों से बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.