पटना:HAM प्रमुख जीतन राम मांझी और VIP के नेता मुकेश सहनी पिछले कई दिनों से ऐसे बयान दे रहे हैं, जो बीजेपी को नागवार लग रहे हैं. इसी बीच कई मामलों पर बीजेपी और जदयू के नेताओं ने भी एक दूसरे के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें-अ'विश्वसनीय' नीतीश! RJD का दावा, जनता का विश्वास खो चुके CM पर अब सहयोगियों को भी भरोसा नहीं
NDA में चल रही इस तकरार पर विपक्षी दल नजर रख रहे हैं. कांग्रेस ने तो नीतीश सरकार के गिरने और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एनडीए से अलग होने की भविष्यवाणी तक कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, "बिहार में बहुत जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी."
कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग पर छोड़ा था महागठबंधन
राजेश राठौड़ ने कहा, "जीतन राम मांझी ने जिस तरह से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग की है. उसको लेकर एनडीए के नेता कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं. इससे मांझी नाराज हैं. वह किसी भी वक्त एनडीए छोड़ सकते हैं. मांझी अगर एनडीए से हटते हैं तो नीतीश सरकार गिर जाएगी."
"मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग पर ही महागठबंधन छोड़ा था. जिस तरह एनडीए में मांझी की बातों को तरजीह नहीं दी जा रही है. इससे स्पष्ट हो गया है कि एनडीए के बड़े नेताओं से मांझी नाराज हैं. अगर मांझी हमलोगों के साथ आते हैं तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे."-राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
इन बयानों से बढ़ी सियासी गर्मी
"गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली, गरीब मुसलमान जब मदरसे में पढ़े तो आतंकी, भाई साहब ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए, यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं. हम बांका बम विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
"बांका में जो हुआ उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है. सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए. पूरे बिहार में मदरसा में सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है. जो समाज के लिए खतरा है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर मदरसे को बंद कराया जाये"- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
''जो लोग हिंदू मुस्लिम एकता में विश्वास नहीं करते हैं, मैं समझता हूं वे हिंदू-मुस्लिम एकता के दुश्मन हैं. जो घटना घटी है वह काफी दुखद है. यदि इस तरह के सवाल उठ रहे हैं तो मैं चाहता हूं कि सरकार इस घटना की सीबीआई जांच करवाए.''- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार