पटना:बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. पिछले कई महीनों से पटना की सड़कों पर पक्ष और विपक्ष लगातार पोस्टरों के माध्यम से एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने सोमवार की देर रात एक बार फिर पटना की सड़कों पर नीतीश सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया. पोस्टर में लिखा है कि हर राज को चूहे से दफन नहीं होने देंगे.
चूहों ने पी 9 लाख लीटर शराब
कांग्रेस का आरोप है कि नीतीश सरकार ने 1100 करोड़ का बांध घोटाला चूहों के नाम कर दिया. साथ ही इसमें लिखा है कि नीतीश सरकार में चूहों ने 9 लाख लीटर शराब पी ली. पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने कहा है कि इसके बाद 40 हजार नियोजित शिक्षकों की फाइलों को चूहों द्वारा खाए जाने का आरोप नीतीश सरकार ने लगाया है. अब दवा घोटाला भी नीतीश सरकार चूहों के माथे फोड़ने में लगी है.