पटना:लोकसभा चुनाव का परिणाम आए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस इस हार से उबर नहीं पा रही है. नतीजा यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब तक कोई भी अध्यक्ष की कुर्सी नहीं संभाल पाया है.
इन कारणों से राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस कमजोर है ही इसका असर प्रदेश की इकाइयों पर भी पड़ रहा है. इस मामले पर कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी का कहना है कि बहुत जल्द स्थाई सदस्यों से कांग्रेस बाहर निकल जाएगी. राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि समय आने पर गठबंधन का स्वरूप भी सामने आ जाएगा.
राजद का बयान
आलोक मेहता की मानें तो कांग्रेस अपनी पार्टी का पुनर्गठन करने में जुट गई है. राजद नेता ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व गांधी परिवार ही थाम सकता है. उन्होंने कहा कि देश के विकास में गांधी परिवार की भागीदारी बहुत ही ज्यादा है. इसके अलावा नेतृत्व की स्वीकार्यता भी सबसे बड़ा मसला है.