पटना :अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है और कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है. ऐसे में भाजपा को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी है और देश-विदेश के नामी गिरामी लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है.
कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई लोगों ने तो शिरकत करने को लेकर स्वीकृति भी दे दी है, लेकिन राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी मजबूरियां है. कांग्रेस पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है. पार्टी का कोई भी नेता राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेगा. अब भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के इस स्टैंड को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के चलते शिलान्यास कार्यक्रम से दूरी बना रही है. पार्टी का सनातन विरोधी चेहरा उजागर हुआ है.