बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पर बोले सम्राट चौधरी- 'कांग्रेस पार्टी हिंदू और सनातन विरोधी है' - अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता के शामिल नहीं होने के ऐलान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सनातन विरोधी है, इसलिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 4:03 PM IST

सम्राट चौधरी का बयान

पटना :अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है और कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है. ऐसे में भाजपा को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी है और देश-विदेश के नामी गिरामी लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है.

कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई लोगों ने तो शिरकत करने को लेकर स्वीकृति भी दे दी है, लेकिन राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी मजबूरियां है. कांग्रेस पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है. पार्टी का कोई भी नेता राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेगा. अब भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के इस स्टैंड को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के चलते शिलान्यास कार्यक्रम से दूरी बना रही है. पार्टी का सनातन विरोधी चेहरा उजागर हुआ है.

"कांग्रेस पार्टी को वोट बैंक की चिंता सता रही है. पहले तो वह रामसेतु को ही मानने से इनकार कर रहे थे और अब कांग्रेस पार्टी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने से मना कर रही है. साफ है कि कांग्रेस पार्टी का सनातन और हिंदू विरोधी चेहरा उजागर हुआ है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

'कांग्रेस पार्टी सनातन विरोधी': भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रभु श्री राम 450 सौ वर्षों के बाद अपने स्थान पर विराजमान हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम पूजा करने नहीं जाएंगे. यह सनातन का विरोध और अपमान है. पूरी पार्टी ही हिंदू विरोधी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस के इस स्टैंड पर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है.

ये भी पढ़ें :'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details