बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने किया गांधी चेतना रैली का आयोजन - पटना में गांधी जयंती मनाई गई

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्चुअल माध्यम से गांधी चेतना रैली का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी के पद चिन्हों पर चलना है.

जयंती
जयंती

By

Published : Oct 2, 2020, 5:42 PM IST

पटना: गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस की ओर से गांधी चेतना रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्चुअल माध्यम से किया.

'देश में भय का माहौल'
इस अवसर पर सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि देश में कुछ लोग धर्म और मजहब का खेल खेल रहे हैं. इसका माध्यम से देश में भय का माहौल बनाकर सरकार चला रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'...यही गांधी जी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि'
सोनिया गांधी ने कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सत्य की राह पर चलें. हमें गांधीजी के पद चिन्ह सत्य, अहिंसा और स्वराज की राह पर चलते हुए एकजुटता दिखानी है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से गांधी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए संघर्ष कर रही है और आगे भी करेगी. यही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details