पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेता कौन होगा इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. हालांकि इसमें काफी समय है लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच की दूरी फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस ने एक बार फिर साफ किया है कि तेजस्वी यादव को भले ही राजद ने अपना नेता चुन लिया हो और उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया हो. कांग्रेस ने इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.
लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच जो दूरियां बढ़ी थी उनका असर बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में देखने को मिल रहा है. सदन में दोनों पार्टियां अलग-अलग तरीके से ज्यादातर मौकों पर अपना स्टैंड रख रही हैं.