कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन से की है, इसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि एक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
पढ़ें- Bihar Politics: 'ओसामा की तरह दाढ़ी बढ़ाकर PM बनना चाहते हैं राहुल गांधी', बिहार BJP अध्यक्ष का विवादित बयान
सम्राट चौधरी को सद्बुद्धि दे भगवान- कांग्रस: कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी क्या है अगर जानना है तो अमेरिका जाकर देखें, किस तरह से उनका स्वागत हो रहा है. लोग कहते हैं कि 2014 में नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे लेकिन उससे भी ज्यादा स्वागत आज राहुल गांधी का हो रहा है. राहुल गांधी की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है.
"राहुल गांधी की सरलता और सात्विकता को गलत ढंग से परिभाषित किया जा रहा है. सम्राट चौधरी को भगवान सद्बुद्धि दे. ऐसी ओछी बातें करना बंद करें. ऐसी अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करें नहीं तो अपनी ही पार्टी को निश्चित रूस से नुकसान पहुंचाएंगे और पहुंचा भी रहे हैं."-समीर सिंह, एमएलसी कांग्रेस
'बीजेपी अध्यक्ष और उनके पिता कांग्रेस पृष्ठभूमि से आते हैं':कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि बीजेपी के बड़े पार्टी का अध्यक्ष होना एक अलग बात है. एक राजनीतिज्ञ इस तरह की भाषा का प्रयोग और आरोप नहीं लगा सकता है. कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पृष्ठभूमि से आते हैं. उनके पिताजी भी कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे.
'नाथूराम गोडसे को हम हत्यारा ही मानते हैं': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा नाथूराम गोडसे को महान बताए जाने पर कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि वह उसे क्या बुलाते हैं, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है. हमारी नजर में गोडसे को महात्मा गांधी का हत्यारा के रूप में ही जाने जाता है. दुनिया उनको एक हत्यारे के रूप में गिनती करती है. आज आरएसएस और भाजपा के लोग उन को महान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या कहा था सम्राट चौधरी ने:अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं. समझते हैं कि लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर नरेंद्र मोदी की तरह पीएम बन जाएंगे. साथ ही सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि उनका हाल गजनी के आमिर खान जैसा हो गया है.