बिहार

bihar

ETV Bharat / state

congress protest : अदानी मामले की जांच जेपीसी से करानी होगी, नहीं तो पूरे देश के आंदोलन करेगी कांग्रेस

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अदानी मुश्किलों में घिरे हुए हैं. पहले तो उनके शेयर के भाव लगातार गिरे. वहीं विपक्षी पार्टी उन पर लगे आरोपों की जांच कराने के लिए केंद्र सरकार से जेपीसी गठित करने की मांग कर रही है. इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी हुआ. पर विपक्ष की मांग नहीं मानी गयी. इसके बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में पार्टी आज जगह-जगर प्रेस कांफेंस (congress protest on adani controversy in patna) कर लोगों को इस मामले की जानकारी दे रही है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद

By

Published : Feb 17, 2023, 6:19 PM IST

डॉ सैयद नासिर हुसैन की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज शुक्रवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नासिर हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अदानी मामले को लेकर (congress mp syed hussain protest on adani ) केंद्र सरकार से जेपीसी गठन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. आम लोगों तक यह मैसेज दिया जाएगा कि किस तरह से अदानी मामले की सरकार जांच नहीं करवा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Adani Congress Protest: अखिलेश सिंह बोले- 'पहले वाजपेयी और अब मोदी सरकार देश को बेच रही'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद

अदानी को मदद पहुंचाने के आरोपः डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अदानी को मदद पहुंचाती है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी राज्यों में सरकार को पैसे के बदौलत गिराती है या बनाती है. सभी जगह अदानी के पैसे लगे हुए हैं. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी मामले की जांच जेपीसी गठित कर नहीं करवाना चाहती है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. डॉ नासिर हुसैन ने कहा कि, क्या माजरा है कि अदानी को देश के कई एयरपोर्ट दे दिए गए, रेलवे में उनकी ठेकेदारी होती है, विदेशों में भी उन्हें ठेका दिया जाता है, आखिर इन सब सवालों का जवाब भारतीय जनता पार्टी के लोग क्यों नहीं देना चाहते हैं.

नरेंद्र मोदी सरकार पीछे हट रहीः लोकसभा में कांग्रेस और विपक्ष के सभी नेता लगातार इस मामले की जांच करवाने की मांग करते रहे, लेकिन पूरे सत्र में कहीं से भी कोई बात सत्ता पक्ष के द्वारा नहीं सुना गया. इससे पहले भी कई मामले ऐसे हुए थे अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी सरकार थी. उस समय में जेपीसी कमेटी गठित कर जांच की गई. लेकिन अदानी मामले की जांच करवाने में नरेंद्र मोदी सरकार पीछे हट रही है. जनता भी जानना चाहती है और हम लोग जनता को यही समझाने के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं देखिए कई लोगों का पैसा जो बैंक में है, एलआईसी में है, कहीं ना कहीं उस पैसे को डूबने का भी अंदेशा लोगों को हो रहा है.

कांग्रेस आंदोलन करेगीः अदानी मामले में सच्चाई क्या है, कांग्रेस पार्टी अगले कुछ दिनों में भारत के सभी जिलों में पेश करेगी. इस मामले को लेकर पूरे देश में आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि फिर से लोकसभा का सत्र मार्च में शुरू होने वाला है, उसमें भी हम लोग अपनी बातों को रखेंगे. हमारी मांग सिर्फ और सिर्फ यही है कि अदानी मामले की जांच जेपीसी गठित करके की जाए, जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details