पटना:जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक डेलिगेट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से इस प्रस्तावित मुलाकात को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह (Congress MP Akhilesh Singh) ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर होने वाली इस मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना की मांग करने वालों पर भड़के RK सिंह, कहा- Cast के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं ऐसे लोग
कंग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री प्रतिनिधि मंडल से ऐसे ही मिलते रहते हैं. जातीय जनगणना के मामले में उन्होंने कहा कि भी हमको नहीं लगता है कि वो न्याय करेंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि किसानों से आज तक एक बार भी प्रधानमंत्री ने बात नहीं की. किसान तीनों कानून को हटाने की बात कर रहे हैं, तो उसे वो अनसुना कर देते हैं.