पटना:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह बुधवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन में कोई फूट नहीं है. महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों को हक है कि वो सीट की मांग करें. ये सब चलते रहता है.
जीत का किया दावा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. अगले महीने में उपचुनाव हैं. इसमें सभी दलों को सीट मिलना मुश्किल है. हालांकि, हम एकजुट हैं. साथ होकर एनडीए के खिलाफ लड़ेंगे और निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे.