नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का महागठबंधन से जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वो साथ रहते, तो अच्छा रहता. लेकिन उनके जाने से महागठबंधन को कोई नुकसान भी नहीं होने वाला है. महागठबंधन में सभी दलों में अच्छा कोआर्डिनेशन है और कोआर्डिनेशन कमेटी की जरूरत नहीं है.
महागठबंधन का और बढ़ेगा दायरा
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में जाएगी या तीसरा मोर्चा बनाएगी. इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियां और एनसीपी से बातचीत चल रही है. उनको हम महागठबंधन में लाएंगे. बिहार में महागठबंधन का दायरा और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मजबूती से हम लोग चुनाव लड़ेंगे.