पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट की गहराती जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार राजद के कई विधायक जदयू के दरवाजे पर खड़े हैं. इसके अलावे कांग्रेस के कई विधायक भी एनडीए गठबंधन के वरीय नेताओं के संपर्क में हैं. चुनाव से पूर्व दलों में टूट को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. हालांकि, कांग्रेस नेता ने महागठबंधन में किसी भी टूट की संभावना से इंकार किया है.
'एनडीए कर रही टूट की राजनीति'
दलों में टूट को लेकर कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह ने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजग गठबंधन पूरे देश में चुनाव के पहले जोड़-तोड़ की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि धनबल के बदौलत जो भी पार्टियां ऐसा कर रही है. उसका पूरा लेखा-जोखा जनता के पास है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता जोड़-तोड़ की राजनीति करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी.