पटना: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर चुनाव होना है. एनडीए में भी जब सीट शेयरिंग की घोषणा हुई, तो वीआईपी पार्टी ने 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. वहीं महागठबंधन में भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिख रही है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इशारा किया था आरजेडी अपने दम पर बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar legislative Council Election) लड़ेगी. इसको लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता समीर कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान
समीर कुमार सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच बातचीत हो रही है, अभी तक कोई ऐसी स्थिति नहीं है कि कांग्रेस को सीट नहीं मिलेगी. लेकिन जिस तरह का बयान राजद के नेता ने दिया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी महागठबंधन में सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए, ऐसी बात लालू प्रसाद यादव ने पहले भी कहा था और लालू जी से बात भी हो रही है.