बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान पार्षद चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारना बड़ी चूक- कांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह

कांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह (Congress MLC Sameer Singh) ने बिहार विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार नहीं उतारे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी चूक हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह
Congress MLC Sameer Singh

By

Published : Jun 12, 2022, 3:25 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council elections) में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दिया गया. इसको लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 19 विधायक बिहार में हैं. एक सीट कांग्रेस को विधान परिषद का मिलना चाहिए था. वहीं कांग्रेस की ओर से चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस से यह बहुत बड़ी चूक हुई है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का आरोप- 'संदेह के घेरे में BPSC, अधिकारियों की संलिप्तता के बिना पेपर लीक संभव नहीं'

विधान पार्षद चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारना बड़ी चूक: कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारना बहुत बड़ी चुक हुई है और इसका मलाल है. उन्होंने कहा कि आगे ऐसा कुछ नहीं होगा. बिहार कांग्रेस की स्थिति दिन-ब-दिन सुधरेगी. संगठन मजबूत होगा और अगला जो विधान परिषद या राज्यसभा का चुनाव होगा, उसमें कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा.

देश धर्मनिरपेक्ष है: बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता रह चुकी नूपुर शर्मा के बयान को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा जो बयान दिए हैं वह गलत है. उनके बयान से स्पष्ट है कि वह मानसिक विकृति की शिकार हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके बयान को लेकर जो लोग भी हंगामा कर रहे हैं, उन्हें यह सब नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह देश धर्मनिरपेक्ष है और इसमें इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए.

"देश में ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह जनता देख रही है. विपक्ष के नेता और अन्य पार्टी के नेता पर लगातार ईडी द्वारा मुकदने किए जा रहे हैं. सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. यह उचित नहीं है. निश्चित तौर पर जिसतरह से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हमारे नेता राहुल गांधी जरूर जाएंगे. लेकिन जिस तरह से दुर्भावना से प्रेरित होकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है वह ठीक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कर रही है. वह जनता देख रही है और समय आने पर यही जनता जवाब देगी."-समीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधान पार्षद

ये भी पढ़ें-VIP चीफ को कांग्रेस की नसीहत, बोले- 'ब्लैकमेल की राजनीति करना छोड़े मुकेश सहनी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details