पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण में घटिया स्टील का इस्तेमाल हो रहा है. ऑडिटर जनरल ने अपनी रिपोर्ट में भी माना है कि सेतु के स्ट्रकचर के निर्माण में गड़बड़ी हुई है. साथ ही कहा कि एक हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. जिन तीन अधिकरियो ने मामले पर सवाल उठाए थे. बिहार सरकार ने उन्हें हटा दिया.
सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लोगो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हम लगातार विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव के दौरान अपनी बातों को रखने की कोशिश की थी. लेकिन पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने हंसकर हमारी बातों को टाल दिया था. वहीं, प्रेमचंद्र मिश्रा ने पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- चेहरे की सियासत ने डाल दी महागठबंधन में गांठ, बढ़ती जा रही तकरार