बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव अब BJP के खिलाफ क्यों नहीं बोलते, इसका जवाब तो देना ही होगा- प्रेमचन्द्र मिश्रा - etv bihar

बिहार में उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में ठन गई है. दोनों एक दूसरे पर राजनीतिक बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे. अब कांग्रेस एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल वो बीजेपी का विरोध क्यों नहीं कर रहे.

प्रेमचन्द्र मिश्रा
प्रेमचन्द्र मिश्रा

By

Published : Oct 26, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:20 PM IST

पटनाःबिहार में होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ रोज कोई ना कोई बयानबाजी करते है. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) ने ये माना है कि कांग्रेस ही केंद्र में विकल्प बन सकती है और राष्ट्रीय स्तर पर हम कांग्रेस के साथ हैं. इस पर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि तो फिर लालू यादव आजकल बीजेपी को लेकर कोई बयान क्यों नहीं देते.

ये भी पढ़ेंःबोले लालू यादव- 'कांग्रेस ही देश का विकल्प, लेकिन यहां है छुटभैया नेता... बिहार में हम बनाएंगे सरकार'

'लालू यादव को इस सवाल का जवाब देना होगा कि उन्होंने बिहार के कांग्रेसी नेताओं को लेकर इस तरह का बयान क्यों दिया, अपशब्द कहा. लालू यादव आजकल बीजेपी को लेकर कोई बयान नहीं देते. ये भी देखने की बात है और इस पर भी सोचने की भी बात है आखिर क्यों वो बीजेपी के खिलाफ आवाज नहीं उठ रहे हैं'- प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधान पार्षद

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस को लेकर लालू यादव ने फिर बयान दिया है. कहते हैं राष्ट्रीय स्तर पर हम कांग्रेस के साथ हैं. फिर बिहार कांग्रेस के नेताओं को लेकर वो अपशब्द क्यों कहते हैं. जिस तरह की भाषा का उपयोग उन्होंने भक्त चरण दास को लेकर किया है ये कहां तक उचित है. इसका जवाब भी कांग्रेस के नेता जानना चाहते हैं.

प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि राजद की मजबूरी होगी. जब राष्ट्रीय स्तर की बात होगी तो कांग्रेस के साथ आना ही होगा क्योंकि बीजेपी के विरोध की राजनीति अगर करना है तो कांग्रेस के साथ रहना ही होगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव को ऐसे सवालों का जवाब देना होगा कि वो आजकल बीजेपी को लेकर कोई बयान नहीं देते.

इसे भी पढ़ें-ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details