पटनाःबिहार में होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ रोज कोई ना कोई बयानबाजी करते है. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) ने ये माना है कि कांग्रेस ही केंद्र में विकल्प बन सकती है और राष्ट्रीय स्तर पर हम कांग्रेस के साथ हैं. इस पर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि तो फिर लालू यादव आजकल बीजेपी को लेकर कोई बयान क्यों नहीं देते.
ये भी पढ़ेंःबोले लालू यादव- 'कांग्रेस ही देश का विकल्प, लेकिन यहां है छुटभैया नेता... बिहार में हम बनाएंगे सरकार'
'लालू यादव को इस सवाल का जवाब देना होगा कि उन्होंने बिहार के कांग्रेसी नेताओं को लेकर इस तरह का बयान क्यों दिया, अपशब्द कहा. लालू यादव आजकल बीजेपी को लेकर कोई बयान नहीं देते. ये भी देखने की बात है और इस पर भी सोचने की भी बात है आखिर क्यों वो बीजेपी के खिलाफ आवाज नहीं उठ रहे हैं'- प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधान पार्षद