पटना: आज से बजट सत्र 2021-2022की शुरुआत हो गई है. राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज हो चुका है. देशभर में जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है उसको लेकर कांग्रेस नेमहंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सदन शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान और प्रतिमा कुमारी, हाथ में मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी के साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत की तख्ती लेकर विधानसभा पहुंचे.
यह भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई आज
'भाजपा की सरकार में महंगाई जिस तरह से बढ़ी हुई है. उससे साफ हो गया कि अब परम्परागत तरीके से ही घर का चूल्हा जलाना पड़ेगा. इसलिए हम विधानसभा में चूल्हा लेकर पहुचे हैं.सुशील मोदी झूठ बोलते हैं. उन्हें अर्थशास्त्र का कोई ज्ञान नहीं है. भूटान नेपाल सहित कई देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम है. इससे साफ हो गया है कि बीजेपी वाले, देश की जनता का पैसा लूट रहे हैं. '- शकील अहमद खान, कांग्रेस के विधायक
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान लकड़ी के साथ पहुंचे 'महंगाई की मार आम लोगों पर कैसे पड़ रही है. इस मिट्टी के चूल्हे और लकड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संदेश देने का काम करेंगे.'- प्रतिमा कुमारी, विधायक, कांग्रेस
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी हाथ में मिट्टी का चूल्हा थामे पहुंचीं अनोखे अंदाज में महंगाई का विरोध
बजट की ओर बिहार की जनता आस लगाकर देख रही है. वहीं दूसरी तरफ सत्र के पहले ही दिन जिस तरह से विरोध किया गया, साफ है इस बार का सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं.