बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर बोली कांग्रेस- 'जनता फैसला करेगी कि सरकार क्या कर रही है' - Membership of Congress MP Rahul Gandhi canceled

सुरत कोर्ट से सजा का एलान होने के बाद लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी है. लोकसभा सचिवालय से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. पटना में कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान

By

Published : Mar 24, 2023, 3:49 PM IST

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान

पटना:वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द (Membership of Congress MP Rahul Gandhi canceled) हो गई है. इसको लेकर बिहार समेत देशभर में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान (Congress MLA Shakeel Ahmed Khan) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना रही है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि 30 दिन का मोहलत मिलना चाहिए, लेकिन वह भी नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Convict: राहुल के नाम पर महागठबंधन में फूट! मार्च से JDU ने बनाई दूरी

राहुल गांधी मामले पर कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया: कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि जो कुछ देश में हो रहा है, वह जनता देख रही है और जनता इसको लेकर फैसला लेगी. हम लोग जनता की अदालत में हैं और जनता सब कुछ देख रही है. विधायक शकील अहमद खान ने आरोप लगाया कि पूरे देश में मोदी की सरकार तानाशाही कर रही है. इस मामले को लेकर कोर्ट ने जो आदेश दिया, उसके बाद जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. वैसे इसकी कानूनी लड़ाई जो होगी, हम लोग लड़ेंगे.

"बीजेपी तानाशाही रवैया अपना रही है. सदन से सड़क तक हमारी लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगा. जनता के बीच हम जा रहे हैं और जनता की अदालत जो फैसला देगी, उसके अनुसार हम लोग काम करेंगे. हमें उम्मीद है की जनता की अदालत में इस मामले पर न्याय मिलेगा."-शकील अहमद खान, विधायक, कांग्रेस

सुरत कोर्ट ने सुनाया दो साल की सजा: गौरतलब है कि गुरुवार को सुरत की अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि, कोर्ट ने सजा सुनाए जाने के बाद सजा पर 30 दिन का स्टे लगा दिया था और कांग्रेस नेता को जमानत दे दिया था. कोर्ट के फैसला आने के बाद देशभर में राजनीति गरमा गई. पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी का दौड़ शुरू हो गया. कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद आज यानि शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्य रद्द किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details