बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP के बाद बिहार कांग्रेस में टूट? राजेश राम ने कहा- 'किसी की तिजोड़ी में इतनी ताकत नहीं कि हमें तोड़ दें' - कांग्रेस विधायक राजेश राम

कांग्रेस विधायक राजेश राम (Congress MLA Rajesh Ram) ने कांग्रेस में टूट की संभावना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी 19 विधायक एकजुट हैं. कांग्रेस के सभी विधायक कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं, गांधीवादी और नेहरू के विचारों पर चलने वाले हैं. इसलिए सभी वफादार कांग्रेसी है और कांग्रेस को तोड़ने में सारी तिजोरी सूख जाएगी लेकिन तोड़ने का मंसूबा धरा का धरा रह जाएगा.

बिहार कांग्रेस में टूट
बिहार कांग्रेस में टूट

By

Published : Mar 27, 2022, 3:23 PM IST

पटना: बिहार में राजनीतिक दलों के टूटने का इतिहास बहुत पुराना है. लालू यादव के समय भी बड़े उलटफेर होते रहे हैं. नीतीश कुमार ने भी कई दलों को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. आरजेडी से लेकर कांग्रेस तक में सेंध लगाई है. अभी हाल में एनडीए की सहयोगी वीआईपी के सभी सभी तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. वीआईपी के बाद एक बार फिर से बिहार कांग्रेस में टूट (Split in Bihar Congress) की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि पहले भी कांग्रेस में टूट की चर्चा लगातार होती रही है. इस बीच कांग्रेस विधायक राजेश राम(Congress MLA Rajesh Ram) ने एकजुटता का दावा किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी दल की तिजोड़ी में इतनी ताकत नहीं कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ दें.

ये भी पढ़ें: बोचहां सीट पर कांग्रेस का जीत का दावा, बोले प्रेमचंद्र मिश्रा- अकेले अपने दम पर जीतेंगे चुनाव


'इतनी ताकत नहीं कि हमें तोड़ दें': कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश राम का कहना है कांग्रेस टूटने वाली पार्टी नहीं है. सभी 19 विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े हुए कांग्रेसी विधायक हैं. कांग्रेस के कई नेता पहले जेडीयू में मिल चुके हैं, जिसमें अशोक चौधरी और कई विधान पार्षद शामिल हैं. अशोक चौधरी तो बिहार सरकार में मंत्री भी हैं लेकिन अब राजेश राम का साफ कहना है कि विधान पार्षद उसी सोच वाले होते हैं लेकिन जहां तक विधायकों की बात है कांग्रेस में कोई टूट होने वाली नहीं है. सभी कांग्रेसी पार्टी के प्रति वफादार हैं और किसी दल की तिजोरी में इतनी ताकत नहीं है कि कांग्रेस को तोड़ सके.

"अभी जितने भी विधायक जीतकर आए हैं, सभी जमीन से जुड़े हुए हैं और वफादार कांग्रेसी हैं. ये सभी 19 विधायक कांग्रेसी मानसिकता के हैं. गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं और नेहरू के विचारों को मानने वाले हैं. इसलिए इन पर कभी कोई दल डोरा नहीं डाल पाएंगे"- राजेश राम, विधायक, कांग्रेस

एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत:आपको बता दें कि फिलहाल एनडीए के पास पूर्ण बहुमत का संख्या बल है. वीआईपी के 3 विधायकों के शामिल होने के बाद बीजेपी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और जेडीयू के पास 45 विधायकों की संख्या बल है. इस हिसाब से देखें 122 का आंकड़ा आसानी से पहुंच गया है. वहीं एक निर्दलीय का भी समर्थन है. सुमित सिंह बिहार सरकार में मंत्री भी हैं. वहीं बोचहां सीट पर उपचुनाव भी होना है. उधर, जीतनराम मांझी के 4 विधायकों का भी समर्थन है.

ये भी पढ़ें:HAM में टूट की खबर! जीतनराम मांझी से मिलने पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details