पटना: बिहार की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लिए विधायकों ने वैशाली जिले में जलाकर मारी गई महिला को न्याय दिलाने की बात कही. वैशाली से चुनाव जीतकर आईं कांग्रेसी विधायक प्रतीमा ने कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा होनी चाहिए.
कांग्रेसी विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- जलाकर मारी गई महिला को दिलाएंगे न्याय - वैशाली हत्या कांड
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिला रही है. हमलोग महिला को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
"महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. वैशाली में गुलनाज नाम की महिला को जलाकर मार दिया गया. चुनाव के शोरगुल में मामले को दबा दिया गया. पीड़ितों को न्याय नहीं मिला. मिट्टी का तेल छिड़कर किसी महिला को आग लगा देना जघन्य अपराध है. सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. हमलोग आज मारी गई महिला को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम उसे न्याय दिलाकर रहेंगे."- अजित शर्मा, विधायक दल के नेता, कांग्रेस
छेड़खानी का विरोध करने पर हुई थी हत्या
30 अक्टूबर को वैशाली जिला के चांदपुरा थाना क्षेत्र के रसलपुर हबीब गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को गांव के ही तीन लोगों ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. घायल अवस्था में उसे हाजीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने पुलिस को बयान दर्ज कराया था. हालत गंभीर होने के चलते उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. पीएमसीएच में इलाज के दौरान 14-15 नवंबर की रात उसकी मौत हो गई थी.