पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) आज से शुरू हो गया है. आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश होगा. उसके पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इसी बीच विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के विधायकों ने समस्तीपुर में हुए आरिफ की हत्या को जमकर प्रदर्शन (Congress MLAs Protest In Bihar Assembly) कर रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि इस हत्या कांड में न्यायिक जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें - Budget Session: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज से शुरू, 31 मार्च तक होंगी कुल 22 बैठकें
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार में रहकर आरएसएस मानसिकता वाले लोग समाज में नफरत फैला रहे हैं. सरकार को उस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही विधायकों ने कहा कि लगातार बिहार में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार मौन है. आखिर राज्य की सरकार मौन क्यों है? उनकी क्या मजबूरी है कि ऐसी घटना को लेकर सरकार त्वरित कारवाई नहीं करती है. सरकार को इसको लेकर सदन में जवाब देना होगा.