बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अग्निपथ' पर उपद्रव में BJP के कार्यकर्ता ही शामिल, कांग्रेस MLA का बड़ा आरोप

अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी
Congress MLA Pratima Kumari

By

Published : Jun 19, 2022, 2:30 PM IST

पटना:केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme of central government) के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद एनडीए में शामिल दलों के बीच एक तरफ जहां आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है, वहीं कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुद्दे को भटकाने के लिए बिहार में एनडीए के नेता आपस में नूरा कुश्ती कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यही है कि जो अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव हो रहा है, उसमें एनडीए के कार्यकर्ताओं का ही हाथ है. यही कारण है कि एनडीए के नेता एक दूसरे पर इस मामले को लेकर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, कन्हैया कुमार बोले- 'यह योजना नहीं, घोटाला है'

कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस विधायक ने कहा कि वो मांग करती हैं कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय जलाया गया है और भाजपा नेताओं पर हमला हुआ है, वहां पर दोषियों की पहचान की जाए. सच्चाई सामने आ जाएगी. प्रतिमा कुमारी ने साफ-साफ कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एनडीए के नेता आपस में बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि जनता इन बातों को भूल जाए.

एनडीए ने नेता आपस में कर रहे बयानबाजी: कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से दो बड़े नेताओं के बीच बयानबाजी हुई, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि दोनों एक जैसे ही हैं. किसी न किसी तरह मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास गठबंधन के दोनों दलों के नेताओं का है. उन्होंने कहा कि अभी जो कुछ भी बिहार में हो रहा है, वह मूल मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- मोदी सरकार के तानाशाही रवैये से हमलोग डरने वाले नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details