बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा दिनेश राम की हत्या मामले पर CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक का धरना - Inspector Dinesh Ram murdered

सीतामढ़ी में हुए दारोगा दिनेश राम की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था के फेल होने का आरोप लगा रहा है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने दारोगा हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 1, 2021, 4:58 PM IST

पटना:कांग्रेस की राजापाकर से विधायक प्रतिमा कुमारी ने शराब माफियाओं द्वारा दरोगा दिनेश राम की हत्या किए जाने के मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी मांग को लेकर आज विधानसभा के बाहर धरना दिया.

यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी: दारोगा हत्याकांड में हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित परिवार को मुआवजा दे सरकार
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहीद दिनेश राम के परिवार को सरकार एक करोड़ रुपये मुआवजा भी दे. विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनर्विचार करें. सभी दलों के साथ इस मुद्दे पर बैठक करें.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी: बयान से पलटे BJP विधायक, SP के तबादले की थी मांग

बता दें कि बीते दिनों जहरीली शराब पीने से मौत और दारोगा दिनेश राम के मौत के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सूबे में शराब के कारोबार पर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा नकेल कसे जाने के बाद भी मामला सामने आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details