पटना: बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितना माझी लंबे समय से शराबबंदी को खत्म करने की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस विधायक ने भी इस पर चर्चा करने की बात कह दी है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने सरकार से शराबबंदी पर फिर से विचार करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराब बंदी पर रिव्यू मीटिंग करने की मांग के साथ शराबबंदी पर फिर से बहस छेड़ दी है.
शराबबंदी को लेकर कांग्रेस MLA ने की ये मांग : ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान प्रतिमा दास ने बताया कि वह चाहती है कि शराब बंदी पर फिर से रिव्यू किया जाए. इसको लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. शराब बंदी के बावजूद अवैध रूप से प्रदेश में शराब बिक रहे हैं. शराब माफियाओं की ओर से पुलिस पर जानलेवा हमला हो रहा है. आए दिन यह भी देखने को मिलता है कि शराब के धंधे में कई पुलिस वाले भी लिप्त है. शराब माफियाओं से साठ-गांठ सिंडिकेट चला रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है की इन स्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए जिसमें शराबबंदी का रिव्यू किया जाए.
''कांग्रेस विधायक ने कहा आगे कि बिहार में कुछ अधिकारियों और पुलिसवालों की वजह से यह कानून (शराबबंदी) ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री के सामने अधिकारी सिर्फ अच्छी बातें करते है और उन्हें गुमराह करते हैं. मुख्यमंत्री को इस बारे में सोचना चाहिए. सभी जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिए और इस शराबबंदी कानून की समीक्षा करनी चाहिए.''- प्रतिमा दास, विधायक कांग्रेस