पटना:महागठबंधन को लोकसभा चुनाव में बिहार में बुरी तरह शिकस्त मिली. राजनीतिक दल और नेता इस बात को लेकर मंथन कर रहे हैं कि इस बुरी तरह पराजय के पीछे आखिर वजह क्या रही. वहीं, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने माना है कि राष्ट्रीयता एक मुद्दा था, जिसे महागठबंधन ने छोड़ दिया. साथ ही तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया.
लोकसभा चुनाव में हार पर बोले कांग्रेस विधायक- NDA नेताओं ने राष्ट्रीयता के मुद्दे को भुनाया
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी अत्यंत पिछड़ों और दलितों तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने में भी सफल रहे. इस कारण हमें पराजय का सामना करना पड़ा.
'एनडीए नेताओं ने राष्ट्रीयता के मुद्दे को भुनाया'
लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर महागठबंधन में मंथन का दौर जारी है. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि हम लोगों ने चुनाव के दौरान राष्ट्रीयता के मुद्दे को छोड़ दिया और एनडीए नेताओं ने इस मुद्दे को भुनाया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी अत्यंत पिछड़ों और दलितों तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने में भी सफल रहे. इस कारण हमें पराजय का सामना करना पड़ा.
'आगे महागठबंधन के साथ रहेगा अल्पसंख्यक वोट'
मुन्ना तिवारी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर भी मुस्लिम महिलाओं ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मतदान किया. जिसका नतीजा हुआ कि हम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए. लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा और आगे अल्पसंख्यक वोट बैंक महागठबंधन के साथ रहेगा.