गया: जिले के वजीरगंज विधानसभा से कांग्रेस विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कोरोना जैसी घातक बीमारी के बढ़ने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी का मात्र छोटे पैमाने पर इलाज करके बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग अपनी पीठ थपथपा रही है. मात्र कुछ हजार लोगों का जांच करने के बाद कोरोना के चंद पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि अगर इस बीमारी का बड़े पैमाने पर जांच किया जाए तो और भी पॉजिटिव केस मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसके लिए मेंटल रूप से अलर्ट नहीं था.
कोरोना संक्रमण बढ़ने के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार : कांग्रेस विधायक - patna news
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार ने कोरोना जैसी घातक बीमारी के लिए केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 फरवरी को ही ट्वीट कर कहा था कि भारत में सुनामी जैसी बड़ी महामारी आ सकती है.
कांग्रेस विधायक ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, उन्होंने कोरोना जैसी घातक बीमारी के लिए केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 फरवरी को ही ट्वीट कर कहा था कि भारत में सुनामी जैसी बड़ी महामारी आ सकती है. लेकिन सरकार ने इसे नोटिस नहीं लिया. यही वजह है कि आज कोरोना जैसी घातक महामारी से देश लड़ रहा है.
बिहार सरकार मेंटल रूप से अलर्ट नहीं
वहीं, उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है. आज सरकार इस बीमारी का ठीकरा तबलीगी मरकज के ऊपर फोड़ रही है. लेकिन सरकार यह बताएं कि इतनी बड़ी संख्या में तबलीगी जमात कहां से आये? इसमें विदेशों से भी लोग शामिल थे. आखिर विदेश से आने वालो का वीजा कौन देता है? इसके लिए विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय जिम्मेदार है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह भी पूरी तरह से जिम्मेदार है. तबलीगी मरकज का कार्यक्रम अगर दिल्ली में आयोजित था. तो केंद्र सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन अलर्ट क्यों नहीं थी ? आखिर पुलिस ने रोक क्यों नहीं लगाई?