बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने विधानसभा की 80 सीटों पर ठोका दावा - Congress demands 80 seats in the assembly

विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि इस बार पार्टी ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

patna
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

By

Published : Mar 5, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:59 PM IST

पटनाः महागठबंधन केंद्र सीटों को लेकर दावों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन के घटक दलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पार्टी की ओर से 80 सीटों पर दावा ठोका गया है.

मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

सीटों को लेकर तारों का दौर शुरू
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों को लेकर दावेदारी का दौर शुरू हो चुका है. घटक दल लगातार अपने-अपने दावे कर रहे हैं, वहीं, कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पार्टी की ओर से 80 विधानसभा सीटों पर दावा किया गया है.

बयान देते कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

ये भी पढ़ेंःPU को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग पर अड़ा विपक्ष, की जमकर नारेबाजी

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष है
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर हमारे उम्मीदवार दूसरे स्थान पर थे.इस बार हमने 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नेतृत्व के सवाल पर मुन्ना तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. लेकिन मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा यह आलाकमान तय करेगा.

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details