बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: यूथ कांग्रेस नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च

कांग्रेस के युवा नेताओं ने कहा कि छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द उन्हें रिहा करे और बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी करे.

patna
यूथ कांग्रेस नेताओं की रिहाई की मांग

By

Published : Aug 20, 2020, 8:25 PM IST

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को यूथ कांग्रेस नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च पटना के कुर्जी स्थित सदाकत आश्रम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

बीपीएससी रिजल्ट जारी करने को लेकर धरना
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बीपीएससी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद भी प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक उन पर लाठी चलाई और उन्हें जेल में भी बंद कर दिया. जो पूरी तरीके से लोकतंत्र के खिलाफ है.

यूथ कांग्रेस नेताओं की रिहाई की मांग .

छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास
सरकार जानती है कि इस मामले में गलती उनकी ही है. इसलिए छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द उन्हें रिहा करे और बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details