बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, पटना में नेताओं ने किया राजभवन मार्च - कृषि कानून के खिलाफ मार्च

बिहार प्रदेश कांग्रेस कृषि कानून को लेकर सड़क पर मार्च करते हुए नजर आई. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे. कांग्रेस नेताओं ने किसान के समर्थन में आवाज बुलंद कर कृषि कानून का विरोध किया.

कांग्रेस ने निकाला मार्च
कांग्रेस ने निकाला मार्च

By

Published : Jan 15, 2021, 2:21 PM IST

पटना: कृषि कानून के खिलाफ एक बार फिर बिहार प्रदेश कांग्रेस सड़क पर राजभवन मार्च करने उतर गई है. मार्च के दौरान कई प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहे. राजभवन मार्च के दौरान राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी है. जब तक इसे सरकार वापस नहीं लेगी पीछे नहीं हटेंगे. अनवर ने कहा कि कृषि कानून किसानों के साथ बैठकर तैयार करना चाहिए.

किसानों ने बताया काला कानूनप्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस कानून को किसानों ने काला कानून बताया है. मोदी सरकार को किसानों के हित की बात करनी चाहिए. राजभवन मार्च के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर किसान के समर्थन में आवाज बुलंद की और में कृषि कानून का विरोध किया.

जो भी यह कहते हैं कि कांग्रेस राजनीति कर रही है और बिचौलिया दिल्ली की सड़कों पर है. वह ब्रिटिश शासन की याद दिलाते हैं. आजादी के आंदोलन के समय भी ब्रिटिश हुकूमत कहती थी कि यह बिचौलिए का आंदोलन है. -अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद

किसान के हक की करनी होगी बात
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट या सरकार जब तक किसानों के हक की बात नहीं होगी वे पीछे नहीं हटने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details