बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज, बिहार में 17 दिनों तक हो सकती है पदयात्रा - Second phase Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के पहले फेज की समाप्ति के बाद दूसरे फेज की यात्रा बिहार में भी पदयात्रा शुरू होगी. इसके लिए कांग्रेस युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. इसी महीने रूट चार्ट तय करने के लिए दिग्विजय सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है. हालांकि बीजेपी ने 'बिहार में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा' की हवा निकाल दी है...

Second phase Bharat Jodo Yatra
Second phase Bharat Jodo Yatra

By

Published : Nov 1, 2022, 6:05 PM IST

पटना : राहुल गांधी देश में 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं. इसे राहुल गांधी की पदयात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi in Bihar) का पहला फेज कहा जा रहा है. दूसरे फेज में राहुल गांधी हिन्दी बेल्ट में भारत जोड़ो यात्रा (Second phase Bharat Jodo Yatra) निकालेंगे. इसी क्रम में बिहार में भी 17 से 18 दिनों की यात्रा का प्लान तैयार किया जा रहा है. सवाल इस बात का है कि राहुल गांधी की यात्रा बिहार के किस क्षेत्र से निकाली जाए कि उसका असर दूरगामी हो? इसपर मंथन चल रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फेज 2 के लिए कांग्रेस जोर-शोर से तैयारी कर रही है. पीसीसी अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि उन्हें राहुल की यात्रा के लिए उन्हें हाईकमान से टास्क मिला है. उनकी पार्टी इसके लिए तैयारी कर रही है. इसी सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh) का बिहार दौरा होने जा रहा है. जल्द ही इसका भी ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार BJP और RJD के बीच पेंडुलम की तरह लटके हुए हैं : प्रशांत किशोर

''राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. हम लोग उस में लग गए हैं. शुरुआती बातचीत हो चुकी है, यात्रा कहां से शुरू होगी अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. लेकिन बिहार के बड़े हिस्से को टच करते हुए पदयात्रा निकलेगी''- मदन मोहन झा, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

बिहार में राहुल के रूट चार्ट की तैयारी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के पहले फेज के समाप्त होने के बाद दूसरे फेज में बिहार में भी कई दिनों तक पदयात्रा होगी. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि फुलप्रूफ कार्यक्रम हम लोग बनाने में लगे हैं कि यात्रा का क्या रूट होगा. रूट चार्ट तैयार होने के बाद इस पर पार्टी के नेता चर्चा करेंगे. मदन मोहन झा का यह भी कहना है कि दूसरे राज्यों में जिस प्रकार से यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है बिहार और यूपी पर भी उसका असर पड़ रहा है.



बीजेपी ने कसा कांग्रेस पर तंज: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को पहले बिहार में कितने सीटों पर लोकसभा कांग्रेस चुनाव लड़ेगी इस पर फैसला करना चाहिए. कांग्रेस, क्षेत्रीय दलों की पिछलग्गू बन गई है. यात्रा तो करते ही रहते हैं. कभी 41000 का टीशर्ट पहनते हैं तो कभी डेढ़ लाख का जूता पहनते हैं. पीछे पीछे चार करोड़ की गाड़ी चलती है.


आरजेडी ने की राहुल के यात्रा की तारीफ: बिहार में कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी के प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी राहुल गांधी की यात्रा की तारीफ कर रहे हैं. यह भी कह रहे हैं कि बहुत भीड़ उनके साथ घूम रही है, लेकिन साथ देने के सवाल पर उनका कहना है कि बिहार में हम लोग साथ में सरकार में है और भारत जोड़ो पदयात्रा उनकी पार्टी का कार्यक्रम है.


दिल्ली से बिहार आ रहे दिग्विजय सिंह: इसी महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बिहार का दौरा करने वाले हैं. चर्चा है कि राहुल गांधी के दूसरे फेज की यात्रा को लेकर रूट चार्ट तैयार करेंगे. वैसे भी पहले भारत जोड़ो यात्रा के पहले फेज में जिस प्रकार भीड़ उमड़ रही है उसको लेकर कांग्रेसी उत्साहित हैं. सूत्रों की मानें तो बिहार में राहुल की पदयात्रा औरंगाबाद की तरफ से शुरू हो कर भागलपुर की तरफ से निकल सकते हैं. ऐसे पदयात्रा को लेकर बिहार कांग्रेस में मंथन शुरू है. खबर है कि पहले दौर की बैठक पहले ही दिल्ली में हो चुकी. बिहार में जमीन पर जायजा लेने के लिए दिग्विजय सिंह के आगमन के बाद ही पदयात्रा पर मुहर लगेगी.

बिहार में राहुल गांधी की पदयात्रा में महा गठबंधन के सहयोगियों का साथ भी लिया जा सकता है. पहले भी जब राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत की थी उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव को भी पदयात्रा में शामिल होने का न्योता मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details