पटना : जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एमएलसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की तरफ से तारिक अनवर एमएलसी उम्मीदवार होंगे.
कांग्रेस ने तारिक अनवर को बनाया MLC उम्मीदवार - बिहार की ताजा खबर
कांग्रेस ने एमएलसी उम्मीदवार के लिए तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया है. तारिक अनवर इससे पहले कटिहार से लोकसभा चुनाव लड़े थे.
बिहार चुनाव
जानकारी के अनुसार गुरुवार को तारिक अनवर अपना नामांकन भरेंगे. लोकसभा के समय तारिक अनवर एनसीपी को छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2019 लोकसभा चुनाव में तारिक अनवर ने कटिहार से चुनाव लड़े, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
चूंकि बिहार विधान परिषद चुनाव नामांकन की कल आखिरी तारीख है. ऐसे में अंतिम घड़ी में ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का फैसला क्यों लिया यह सवालों के घेरे में है. सिर्फ एक पार्टी ही नहीं, इसमें सभी पार्टी एक जैसी ही दिखाई पड़ती हैं.