पटनाः बिहार की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. दोनों ही सीटों पर 30 अक्टूबर को चुनाव है. वहीं, इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच खींचतान जारी है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस के दावे को RJD ने किया खारिज.. तारापुर- कुशेश्वरस्थान पर उतारेगी प्रत्याशी
पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कुशेश्वरस्थान सीट पर दावा करते हुए कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, वहीं इससे पहले कांग्रेस के सारे दावों को राजद ने खारिज कर दिया है. राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा है कि इन सीटों पर जदयू का कब्जा था, इसलिए हर हाल में राजद ही इन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
बता दें कि इन सीटों पर योग्य उम्मीदवार की तलाश करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देश पर 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने इस बारे में ईटीवी भारत को बताया कि यह समिति 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट देगी, जिसे आलाकमान को भेजा जाएगा. उसके आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा.
इसे भी पढ़ें- जदयू का दावाः उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत पक्की, RJD को 15 साल पहले ही जनता ने नकारा
बता दें कि विगत विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से तारापुर सीट से आरजेडी ने चुनाव लड़ा था, वहीं कुशेश्वर स्थान सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा था. दोनों ही दल के उम्मीदवार चुनाव में करीब 6 हजार वोटों से हार गए थे.