बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लव जिहाद BJP की सोची समझी रणनीति, कांग्रेस सरकार को मुद्दों से भटकने नहीं देगी' - महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव

सोमवार से बिहार विधानसभा का सत्र का आगाज हो रहा है. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सोमवार से आहूत बिहार विधानसभा का सत्र में कांग्रेस मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सरकार को मुद्दों से भटकने नहीं दिया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा

By

Published : Nov 22, 2020, 6:28 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के सत्र में विपक्ष ने हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सदन हो या सड़क हर जगह आम जनता के हित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी.

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के लव जिहाद कानून वाले बयान पर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता को भटकाने वाली राजनीति करती है. लव जिहाद पर कानून तो बाद में बनेगा. सबसे पहले एनडीए किस प्रकार 19 लाख रोजगार देगी इस पर पहले बात करें. क्योंकि जब महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार करने देने की बात कही थी तो उसके जवाब में बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा जनता से किया था.

कांग्रेस सरकार को मुद्दों से भटकने नहीं देगी- अजीत शर्मा

'कांग्रेस के 19 विधायक मजबूती से सरकार को जनता के हित के लिए काम करने के लिए मजबूर करते रहेगी. आगामी सत्र में ज्यादा काम करने के लिए समय तो नहीं रहेगा लेकिन कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका जरूर निभाएगी'-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

बीजेपी इन मुद्दों से जनता को भटकाकर बेफिजूल की चीजों में उलझाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस के सभी विधायक मजबूती से एनडीए और खास तौर पर बीजेपी को मुद्दे से भटकने नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details