बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन में सही जवाब देने से भागती है सरकार- कांग्रेस विधान पार्षद - कोरोना का वैक्सीन

कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन सभी को लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन स्वदेशी है और हम भी इसे लेंगे. राजद नेताओं का कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग बयान पर प्रेम चंद्र मिश्र ने कहा कि वैक्सीन को लेकर ही हम कोरोना को दूर भगा सकते हैं.

patna
patna

By

Published : Mar 3, 2021, 2:24 PM IST

पटनाःबिहार विधानमंडल की कार्यवाहीका बुधवार को 9वां दिन है. इस दौरान सभी विभागों के मंत्रियों से प्रश्नोत्तर किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्र ने कहा कि सदन में भले ही हमारी संख्या कम है. लेकिन हम लागातर जनहित के सवाल को सदन में उठाते रहते हैं.

"सरकार सदन में विपक्ष के सवाल देने से भागती है. हमारी संख्या बल कम होने के बावजूद हमलोग सरकार को सदन में विभिन्न मुद्दे पर घेरने का काम करते हैं. वहीं सरकार लगातार जनहित के सवाल पर मौन रहती है."- प्रेम चंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस

देखें रिपोर्ट
कोरोना वैक्सीन को लेकर राजद से अलग बयानकांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन सभी को लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन स्वदेशी है और हम भी इसे लेंगे. राजद नेताओं का कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग बयान पर प्रेम चंद्र मिश्र ने कहा कि वैक्सीन को लेकर ही हम कोरोना को दूर भगा सकते हैं.

ये भी पढ़ेःकटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

'आपातकाल से भी बुरे हैं हालात'
राहुल गांधी के आपातकाल को लेकर बयान पर प्रेमचन्द्र मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज देश में जो हालात हैं उसको लेकर राहुल गांधी ने इस तरह की बात कही है. कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि आज आपातकाल से भी बुरे हालात हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आपातकाल में जो हुआ, जो गलत था और अब जो हो रहा है उसके बीच एक बुनियादी अंतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details