पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने भले ही ऐलान कर दिया हो कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Alliance Between RJD and Congress) नहीं होगा लेकिन दोनों दलों के बीच समझौते की गंजाइश पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. खबर है कि इस सिलसिले में दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) के साथ कांग्रेस नेताओं की बातचीत होने वाली है.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान
लालू के साथ अपने नेताओं की संभावित बैठक को लेकर हालांकि बिहार कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इधर, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं कि हमलोग नहीं चाहते हैं कि महागठबंधन कमजोर हो और एनडीए को इसका फायदा हो. साथ ही वे कहते हैं कि इसबार पंचायत चुनाव में लोगों ने महागठबंधन की विचारधारा से जुड़े उम्मीदवारों को जिताया है. ऐसे में अच्छा होगा कि महागठबंधन एक साथ होकर एनडीए को शिकस्त दे.
उधर, महागठबंधन और एनडीए से अलग सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के के प्रवक्ता चंदन सिंह का कहना है कि आरजेडी बिहार के किस तरह की राजनीति करता है, पता नहीं. कभी वह जेडीयू को साथ आने का न्यौता देता है तो कभी कांग्रेस को सीट नहीं देता है. उनके नेताओं को कुछ भी करने से पहले अपना विजन साफ कर लेना चाहिए.