पटना:बिहार में जब कोरोना महामारी (Covid-19 In Bihar) से लोगों को थोड़ी राहत मिली तो, अब लोगों के सामने बाढ़ (Bihar Flood) की समस्या खड़ी हो गई है. बिहार में हर दिन नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुस रहा है. जिसके कारण बाढ़ ग्रस्त इलाकों में परेशानी भयंकर रूप ले रही है.
इस भयावता स्थिति को देखते हुये कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने अपने पार्टी के नेताओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. जिसके बाद आज प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पार्टी की एक बैठक बुलाई.
इसे भी पढ़ें:बिहार में हर साल क्यों तबाही मचाता है बाढ़, जानें वजह और उपाय
पदाधिकारियों और सदस्यों को किया गया संबोधित
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मो. सोएब ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा-
'कोरोना महामारी के साथ बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. ऐसे हालात में कांग्रेस सेवादल की भागीदारी जनसेवा में महत्वपूर्ण हो गयी है. कांग्रेस सेवादल के साथियों से अपील है कि वे इस त्रासदी की घड़ी में बिहार की जनता की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. कांग्रेस पार्टी बिहार की जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.'-डॉ मदन मोहन झा, अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी