पटना:नेशनल हेराल्ड मामले में आज फिर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है. इसके विरोध में आज दूसरे दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ता धरना पर बैठे (Congress leaders sit on dharna in Patna) हैं. पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना पर बैठे हुए हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना है कि जो कुछ भी देश में हो रहा है, वह गलत है.
ये भी पढ़ें-'नव संकल्प' के साथ नालंदा में जुटे बिहार के दिग्गज कांग्रेसी, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए बनाई ये रणनीति
पटना में धरना पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता: धरना पर बैठे कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नेशनल हेराल्ड मामले में इस तरह से राहुल गांधी से पूछताछ करना गलत है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. यह देश की जनता देख रही है और इसी के विरोध में आज दूसरे दिन कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं.
सरकार पर लगाया आरोप:बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर एक साजिश के तहत राहुल गांधी, सोनिया गांधी को इस मामले में फंसाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है और न ही इससे डरने वाली है. सभी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. पूरे देश में कांग्रेस नेता के साथ-साथ आम जनता भी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है.
जारी रहेगा कांग्रेस का सत्याग्रह: कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में जो हो रहा है, वह उचित नहीं है. पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता वर्तमान केंद्र सरकार को लेकर इस तरह के सत्याग्रह करते रहेंगे. जब तक इस मामले में सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते रहेगी, कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने आजादी दिलाने के लिए सत्याग्रह किया था. वैसे ही भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार से आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-नालंदा में जुटे कांग्रेस के दिग्गज, बिहार में 'हाथ' को मजबूत करने की बनी रणनीति
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP