पटना:कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के आवाह्वान पर देश भर के तमाम विपक्षी पार्टियां समर्थन देने का घोषणा की थी और प्रदर्शन के दौरान बंद कराने को लेकर लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने उतर कर प्रदर्शन किया. राजधानी पटना की बात करें तो आऱजेडी, सीपीआई, सीपीएम, के अलावा जन अधिकार पार्टी के साथ कई संगठनों ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. लेकिन इस बंद को सफल कराने के लिए कांग्रेस पार्टी के कोई भी नेता या कार्यकर्ता सड़क पर नजर नहीं आए.
हालांकि, बिहार में कृषि कानून से ज्यादा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों विरोध कर रही थी. पिछले मंगलवार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन इस बिल को लेकर सदन के अंदर काफी बवाल मचा हुआ था .पुलिस के द्वारा विपक्षी विधायकों पीटा गया .इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत बंद के साथ बिहार बंद का आवाहन किया था .तेजस्वी यादव के आवाहन पर पार्टी के समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतरकर बंद कराते हुए नजर आए. तेजस्वी यादव की घोषणा को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों ने समर्थन दिया था. बंद में वामदल के साथ राजद के कार्यकर्ता लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे .