बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर कांग्रेस नेताओं के साथ ढाई घंटे हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा - tejashwi Yadav

राबड़ी आवास पर बैठक खत्म होने के बाद जब कांग्रेस के नेता निकले. तो कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कल 12:00 बजे सभी चीजों की जानकारी दे दी जाएगी.

Congress leaders
Congress leaders

By

Published : Jul 9, 2020, 2:56 AM IST

पटना:बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल काफी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, देर शाम कांग्रेस बिहार का भारी शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता राबड़ी आवास पहुंचे. जहां पर करीब ढाई घंटे तक बैठक हुई.

इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन , कांग्रेस नेता सदानंद सिंह व अखिलेश सिंह मौजूद रहे. वहीं, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली. जिसमें आगामी चुनाव में किस तरीके से चुनाव लड़ा जाए और सीट शेयरिंग सहित कई मुख्य चीजों पर चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद जब कांग्रेस के नेता निकले तो बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कल 12:00 बजे सभी चीजों की जानकारी दे दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट

'को-आर्डिनेशन को लेकर कोई परेशानी नहीं'
बता दें कि कल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोयल ने कहा को-आर्डिनेशन को लेकर महागठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि समय आने पर सारे मामले सुलझा लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details